दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा कि फ़ोन चोरी हो जाने या खो जाने पर हमें क्या करना चाहिए | इसके लिए मैं आपको कुछ 5 तरिके बताउंगा जिसे फोन चोरी हो जाने पर तुरंत कारना चहिये तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
दोस्तों आज के समय में हमारा फोन सिर्फ कॉल करने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि अब इसमें हमारी सारी जानकारी होती है | कभी कभी हम इसमें अपने बैंक आदि के पिन भी लिख कर रख लेते हैं | अपने फ़ोन में हमारे परिवार के फोटो या वीडियो भी होते हैं | अगर ये किसी गलत आदमी के हाथ लग जाए तो वो इनका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | अगर किसी कारण से हमारा फ़ोनखो जाता है तो हमें तुरंत क्या करना चाहिए, चलिए इसके बारे में जानते हैं
1. अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन करें
सबसे पहले आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन कर दें जैसे ही आपको पता चले कि आपका फ़ोन खो गया है तो तुरंत अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन कर के कह दें कि वो आपके सिम कार्ड को ब्लॉक कर दे जिससे की कोई दूसरा आपके नुबेर का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए
2. गूगल के मानचित्र सुविधा का लाभ उठाएं
दोस्तों दूसरा है की गूगल के मानचित्र सुविधा का लाभ उठाएं | जैसा की ऐसा देखा जाता है की आधुनिक सरे स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैकिंग के साथ आता है , ये हमारी सारी लोकेशन को जमा करते रहते हैं | आपने अपने एंड्राइड को जिस भी ईमेल ID से साइन इन किया है उसकी मदद से आप अपने लोकेशन का पता कर सकते हैं | आप इससे अपना बंद भी कर सकते हैं और तो और आप होने के डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं
3. पुलिस की मदद लें
दोस्तों तीसरा हमारा प्रोसेस है की पुलिस की मदद लें |जैसे ही आपको पता चले पुलिस से घबराएं नहीं बल्कि उनकी अच्छे से मदद लें | तुरंत प्राथमिकी दर्ज करवाएं | पुलिस के पास साइबर क्राइम से निपटने की सारी विधि होती है
4. सारे सोशल मिडिया के पासवर्ड को बदल दें
दोस्तों आपको ऐसी अवस्था में चाहिए की सोशल मीडिया के सारे पासवर्ड को बदल दें | हम अक्सर अपने फोन में सोशल मीडियल अकाउंट खोल कर ही रखते हैं ऐसे में कोई इसमें गलत सामग्री भी उपलोड कर सकता है | ऐसा होने पर आपको कई तरह के परेशानियों का सामान भी करना पर सकता है | इसलिए आपको ऐसी अवस्था में सोशल मीडिया के सरे पासवर्ड को बदल लेना चाहिए
5. समय समय पर फोटो और वीडियो के बैकअप लेते रहें
दोस्तों अगर आप अपने फोटोज और विंडोज को कभी खोना नहीं चाहते हो तो साप समय समय पर फोटोज और विंडोज के बैकअप लेते रहें जिससे आप उन्हें किसी भी डिवाइस या फ़ोन में सरे फोटोज और विंडोज को अपडेट कर सकते हो | दोस्तों इसके लिए आप गूगल फोटोज एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को लाइक जरूर कर दें।
No comments:
Post a Comment